मथुरा। पूर्वाञ्चल समिति मथुरा (रजि.) के तत्वधान में प्रत्येक वर्ष की भांति जन-कल्याण हेतु दिनांक 08.07.2023, शनिवार प्रातः 09 बजे से अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन श्री सीताराम मन्दिर, मथुरा जंक्शन रोड, स्टेट बैंक चौराहे के पास आयोजित किया जा रहा है, जिसका समापन दिनांक 09.07.2023, रविवार को हवन के साथ पूर्ण होगा। इसके पश्चात भंडारा एवं प्रसाद वितरण होगा।
पूर्वाञ्चल समिति के संरक्षक श्री राजीव सिंह (विद्युत विभाग), अध्यक्ष श्री बी. के. सिंह, सचिव श्री एस. के. राय, कोषाध्यक्ष श्री मधुरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी धर्मशील जनता से विनम्र निवेदन किया है कि उक्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार सम्मिलित हो कर पुण्य लाभ अर्जित करें एवं • भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें। उक्त आयोजन समिति द्वारा गत कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री दिनेश कुमार सिंह, श्री पिंकू गौतम, श्री घनश्याम सिंह, श्री राजेश सिंह- पिंटू (पूर्व पार्षद), श्री आर. पी. सिंह मामा, श्री विनय कुमार मिश्रा, व श्री संतोष श्रीवास्तव आदि श्री अंजली कुमार पाण्डेय के निवास पर बैठक आयोजित करके व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया।