सीए फाइनल में मथुरा की चारू ने हासिल की ऑल इंडिया में 22 वीं रैंक

ब्रेकिंग न्यूज़

जनपद के वरिष्ठ सीए धर्मेन्द्र गोयल की पुत्री हैं चारू गोयल
अन्य छात्र-छात्राओं ने परीक्षा की पास, दीसा में भी 16 सीए पास, मिली बधाई

————————————————————————-

श्रीजी दिव्य वस्त्रम्-
अशोक विहार, सदर बाजार, मथुरा
सम्पर्क करें-8433189966, 999771247

————————————————————————–

मथुरा। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सोमवार को सीए फाइनल, सीए फाउंडेशन व डिप्लोमा इन इनफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट का रिजल्ट घोषित हो गया है। दीसा में 67 में से16 सीए पास हुए हैं।
सीए फाइनल के ग्रुप वन में 218 विद्यार्थी ,फाइनल ग्रुप दो में 211 विद्यार्थियों , सीए फाउंडेशन में 208 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी । आईसीएआई के अनुसार सीए फाइनल का रिजल्ट 11.97 प्रतिशत रहा। वही सीए फाउंडेशन में 26.62 प्रतिशत विद्यार्थियों में सफलता हासिल की। सीए फाइनल परीक्षा में मथुरा की चारू गोयल ने ऑल इंडिया 22वी रैंक हासिल कर ब्रज का नाम पूरे भारत में रोशन किया। चारू गोयल जनपद के वरिष्ठ सीए धर्मेंद्र गोयल की सुपुत्री हैं और उन्होंने सीए इंटर में भी 33वी रैंक प्राप्त की थी । इसी के साथ ऋषभ अग्रवाल, दीपशिखा बंसल,अभिनव अग्रवाल ,कवीशा अग्रवाल, हर्ष गर्ग ,राघव वाष्र्णेय, नितेश चतुर्वेदी, शुभम पाठक आदि ने भी सफलता प्राप्त की। डिप्लोमा की परीक्षा(दीसा) में सीए अनुराग खंडेलवाल, सीए सुनंदाना खंडेलवाल , सीए कृतिका अग्रवाल ,सीए गौरव तिवारी, सीए सानिध्य नैयर, नंदकिशोर आदि ने सफलता प्राप्त की। इस अवसर पर मथुरा शाखा के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीए अनुराग खंडेलवाल, सचिव सुनंदना खंडेलवाल,सिकासा चेयरमैन जितेन्द्र चतुर्वेदी,राजकुमार अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल,सीए अश्वनी खंडेलवाल ने सभी सफल विद्यार्थियों से बात कर उनको बधाई दी है।

——————————————————————-

Spread the love