मथुरा । जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत जनपद मथुरा में दिनांक 26.04.2024 को मतदान दिवस निश्चित हुआ है। मतदान को सकुशल एंव शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने के लिए राजकीय / परिषदीय / सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत अधिकांशतः प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक / शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की डयूटी लगायी गयी है।
उक्त कार्मिकों की मतदेय स्थल पर रवानगी 25 अप्रैल को प्रातः 08:00 बजे से कृषि उत्पादन मण्डी समिति बाईपास मथुरा से की जायेगी। निर्वाचन में पोलिंग पार्टियों की रवानगी आदि कार्यों मे विद्यालय वाहनों को भी लगाया गया है तथा कतिपय विद्यालय में पुलिस फोर्स के ठहरने की व्यवस्था की गयी है।
उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए जनपद मथुरा में संचालित समस्त बोर्ड के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट स्तर के विद्यालयों में दिनांक 25.04.2024 एवं 26.04.2024 का अवकाश घोषित किया जाता है।