मथुरा। कांग्रेस इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी मुकेश धनगर ने सोमवार को मांट क्षेत्र को कांग्रेस सिंचित क्षेत्र बताते हुए कहा कि यहां रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए तत्कालीन कांग्रेस प्रतिनिधियों के अधूरे कार्य करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। रोजगार के क्षेत्र में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र औद्योगिक विकास की योजना तैयार की थी, लेकिन वह पूरी नहीं हो पाई। अलीगढ़ जनपद की सीमा से लगे इस विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने और यहां के भट्टा उद्योग को ताज ट्रेपेजियम से मुक्त कराने की आवश्यकता है। यदि इस क्षेत्र में भट्टा उद्योग विकसित होता है, तो यहां के मजदूरों को काम के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
गठबंधन प्रत्याशी ने ढोल ताशों के साथ मांट, चाहरी, प्रेम नगर, राम नगर, टेंटी गांव, सुरीर, मीरपुर, नौझील, बाजना पहुंचे। जहां समर्थकों ने उनका जोशीला स्वागत किया। प्रत्याशी ने बुजुर्गों के चरणस्पर्श और युवाओं से हाथ मिलाकर चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे को मजबूती देने का आग्रह किया। जनसंपर्क में उनके साथ पूर्व विधायक राजकुमार रावत महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि, पार्षद संतोष पाठक उमेश शर्मा, वैद्य मनोज गौड़, सतीश शर्मा ऋषि कौशिक डॉक्टर राजा बाबू आजाद बंटी दिवाकर प्रदीप सागर विवेक अग्रवाल दीपक कौशिक, महेंद्र मंगला, वेद प्रकाश महावर, सलीम जाफर, ठाकुर बिहारी लाल, हनीफ मुला, बंटी सिद्दीकी, कासन रिजवी, मुस्लिम कुरैशी, हाजी शहाबुद्दीन, हाजी नसीम शाह, यश दीक्षित, विमल सहाय, विपिन पंडित, विजय चौधरी, हाकिम सिंह आदि मौजूद रहे।