मथुरा। साइड बी बिजलीघर के औद्योगिक क्षेत्र में बिजली निगम के अफसरों ने कारोबारियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी।
बुधवार को मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एसके जैन ने बैठक में औद्योगिक कनेक्शन धारकों को आश्वासन दिया कि औद्योगिक क्षेत्र की सप्लाई बेहतर रहेगी। इस दिशा में लगातार सुधार कार्य कराए जा रहे हैं। इससे बिजली की ट्रिपिंग नहीं आएगी। बैठक में कारोबारियों ने बिजली ट्रिपिंग के अलावा अन्य समस्या के बारे में अवगत कराया। समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। बैठक में एसई देहात प्रभाकर पांडेय,एक्सईएन प्रथम गौरव कुमार,एसडीओ नवनीत सिंह आदि मौजूद रहे।