मथुरा। मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद द्वारा सरल हेल्थ केयर के सहयोग से नि:शुल्क मस्तिष्क एवं स्पाइन और पेट, आंत, लिवर रोग जांच शिविर का आयोजन तीन मार्च रविवार को राधिका विहार स्थित सरल हेल्थ केयर सेंटर पर दोपहर 12 बजे से होगा। इसमें चिकित्सकीय परामर्श पर ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर एवं ईसीजी जांच होगी। डा. हिमांशु अरोड़ा एवं डा. नीरज धर द्वारा मरीजों को चेकअप कर उपचार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मेट्रो के बीबी शर्मा से मोबाइल नंबर 9897100641 पर संपर्क किया जा सकता है।