टैक्स बार एसोसिएशन यूथ के अध्यक्ष बने नटवर, महामंत्री बने अमित

टॉप न्यूज़

मथुरा। टैक्स बार एसोसिएशन यूथ (पंजीकृत) मथुरा के वार्षिक चुनाव दि . 26/02/2024 को स्थानीय होटल में सम्पन्न हुआ । जिसमें नटवर वशिष्ठ अध्य्क्ष , अमित सक्सेना महामंत्री , मोहित खंडेलवाल कोषाध्यक्ष चुने गये । चुनाव अधिकारी मोहम्मद सलीम खान एवं आशीष कृष्ण शर्मा ने चुनाव प्रकिया को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराया । उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं सागर बंसल , सयुक्त सचिव रोहताश चौधरी एवं शेखर शर्मा , पुस्तकालय मंत्री तपिश अग्रवाल एवं नितिन शर्मा, ऑडिटर शुभम् शर्मा तथा मीडिया प्रभारी मयंक गुप्ता को चुना गया । नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर हर्ष जताया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश कुमार अग्रवाल , गौरव अग्रवाल, आशीष लावनिया, ललित मोहन मित्तल , नवीन प्रकाश मित्तल ,विकास अग्रवाल, महीप अरोड़ा ,विकास बंसल , रविकान्त वार्ष्णेय, देवेश अग्रवाल ,नवीन बंसल , ब्रजेश सिंह ,संतोष कुमार, सौरव अरोड़ा, सत्य नायायण शर्मा, कपिल शर्मा, सुशिल अग्रवाल, गोविन्द शोलंकी, कन्हैया कृष्ण आदि समस्त अधिवक्ता सदस्य उपस्थित रहे ।

Spread the love