मथुरा। बिजली विभाग की टीमों ने तड़के कार्रवाई करते हुए 20 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। चेकिंग हाई लाइन लॉस फीडर क्षेत्र में की गई। कार्रवाई से गड़बड़ी करने वालों में अफरा-तफरी मची रही। दरेसी क्षेत्र में टीम का विरोध किया। बिजली कर्मियों ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए कहा कि बिजली चोरी न करें। अभियान लगातार जारी रहेगा। मीटर से ही बिजली का उपयोग करें।
वृंदावन में एसडीओ संदीप वाष्र्णेय,मसानी में एसडीओ मानवेन्द्र गौतम, दरेसी क्षेत्र में एसडीओ रमेश सोनी, जेई अशोक यादव के निर्देशन में टीमों ने अभियान चलाया। टीमों ने 20 जगह बिजली चोरी पकड़ी। रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। चीफ इंजीनियर संजय कुमार जैन,एसई शहरी सुरेश चन्द रावत,एक्सईएन अनिल कुमार पाल को रिपोर्ट सौंपी गई। इधर एक्सईएन प्रथम गौरव कुमार द्वारा रहीमपुर बिजलीघर का निरीक्षण कर चोरी रोकने के निर्देश अधीनस्थों को दिए।