मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा ड्रग एसो. अध्यक्ष के खिलाफ थाना सदर बाजार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के विरोध में शुक्रवार को दवा विक्रेताओं ने शांति मार्च होलीगेट से निकाला। दवा विक्रेताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। शांति मार्च के दौरान दवा थोक बाजार बंद रहा। दवा विक्रेता डीएम को ज्ञापन सौपेंगे। एसो.अध्यक्ष भोला यादव एवं महासचिव आशीष चतुर्वेदी के निर्देशन में मार्च निकाला गया। दवा विक्रेता,व्यापार मंडल,हलवाई यूनियन सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व सभी दवा विक्रेता संजय बाजार आर्य समाज रोड होलीगेट पर एकत्रित हुए। सभी ने हाथों में पट्टी ले रखी थीं।