ड्रग एसो.अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट पर दवा विक्रेताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

टॉप न्यूज़

मथुरा । कैमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन अध्यक्ष के खिलाफ फूड विभाग द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट को लेकर दवा विक्रेताओं में आक्रोश है। एक प्रतिनिधिमंडल ने सहायक आयुक्त खाद्य से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। एसो.ने चेतावनी दी कि यदि नौ फरवरी तक नाम वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन होगा। डीएम कार्यालय तक शांति मार्च निकाल ज्ञापन सौंपा जाएगा। फूड एवं ड्रग विभाग के भ्रष्टाचार का खुलासा किया जाएगा।


बुधवार को दवा बाजार में बैठक हुई। इसमें बताया गया कि सोमवार को ज्ञानी हलवाई, सदर बाजार के यहां अध्यक्ष भोलानाथ यादव अपने घर के लिए दूध लेने गये थे। वहां देखा तो फूड डिपार्टमेन्ट के कुछ अधिकारियों में पैसे के लेन-देन पर कुछ कहासुनी हो रही थी। नमूना भी लिया गया। जब लेन देन नहीं बना तो अध्यक्ष ने कहा कि बैठकर काम कर लो, लेकिन फूड वाले नहीं माने। टीम ने अध्यक्ष से कहा कि हम तुमको देख लेंगे। उन्होंने अपने बैंग से सैम्पल के कागज निकाले और कागज फाड़ दिया। रंजिशन नाम लिखवा दिया गया। चेतावनी दी कि नाम वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन होगा। सभी दवा विक्रेता होलीगेट से डीएम कार्यालय तक शांति मार्च निकालेंगे। फूड एण्ड ड्रग अधिकारियों के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेंगे। इसके बाद दवा विक्रेता का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक आयुक्त खाद्य डा.गौरी शंकर से मिला और अपना पक्ष रखा। इस मौके पर दिनेश जैन,अमित बंसल,सतीश बंसल,प्रदीप बंसल,अनिल अग्रवाल,आशीष चतुर्वेदी,लल्लू यादव,प्रमोद यादव,सतीश अग्रवाल,विनोद पाल,रवि अग्रवाल,अरविदं अग्रवाल,राकेश सैनी,महेश अग्रवाल,सतीश गर्ग, तेज सिंह चंदेल, प्रदीप कुमार, रफीक भाई, गौरव अग्रवाल, भूरा सेठ आदि दवा विक्रेताओं के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Spread the love