मथुरा। आईएमए के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ फिजिशियन डा. आशीष गोपाल को क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर तमिलनाडू में आयोजित कार्यक्रम में फैलोशिप इन डायबिटीज प्रदान की गई। मथुरा से यह फैलोशिप पहली बार किसी चिकित्सक को मिली है। अब डायबिटीज रोगियों को और बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। आयोजित कार्यक्रम में 300 से अधिक चिकित्सकों को अलग-अलग प्रकार की फैलोशिप प्रदान की और उन्हें सम्मानित किया गया। आईएमए के अध्यक्ष डा.पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज, सचिव डा.दिलीप शर्मा, पूर्व अध्यक्ष एसके वर्मन, डा.मुकेश जैन, डा.प्रवीन गोयल, डा.रूपा गोपाल, डा.चिरदीप अग्रवाल आदि चिकित्सकों ने यह फैलोशिप मिलने पर बधाई दी है।