आगरा, मथुरा। बिजली विभाग की छवि धूमिल एवं कार्यों में रुचि न लेने पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता राजस्व मनोज कुमार वर्मा पर गाज गिर गई है। प्रशासनिक आधार पर इसका स्थानान्तरण दक्षिणांचल एमडी अमित किशोर आईएएस ने कार्यालय मुख्य अभियंता वितरण कानपुर क्षेत्र द्वितीय में कर दिया है। पूर्व में शहरी एक्सईएन कुंवर शर्मा द्वारा इस बारे पत्राचार किया था। एसई शहरी मनोज कुमार के माध्यम से पूरी फाइल बनाकर दक्षिणांचल अधिकारियों को भेजी गई थी। साथ ही नवागत चीफ इंजीनियर को भी हाल ही स्थिति से अवगत कराया था। अभी शहरी डिवीजन में किसी की तैनाती नहीं की गई है।