जिलाधिकारी ने किया जैन संग्रहालय के सौन्दर्यीकरण कार्य का उद्घाटन

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। 125 साल पुराने जैन संग्रहालय के सौन्दर्यीकरण कार्य का उद्घाटन बुधवार को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और निवर्तमान एसडीएम सदर अजय जैन ने किया।

जैन संग्रहालय में आगरा के जैन समाज के गणमन व्यक्तियों के सहयोग से फसाड लाइटिंग, मूर्तियां के रखरखाव और बाउंड्रीवॉल का कार्य हुआ था। इसमें वर्तमान एसडीएम सदर अजय जैन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
बुधवार को इन सभी कार्यों के उद्घाटन के अवसर पर जैन समाज के गणमान्य लोगों ने जिलाधिकारी और निवर्तमान एसडीएम का स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में अध्यक्ष अशोक जैन छाबड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता महावीर प्रसाद जैन, अमित जैन, गिर्राज प्रसाद और मयंक जैन आदि शामिल थे।

Spread the love