मथुरा शहर क्षेत्र की रक्षाबन्धन के अवसर पर यातायात व्यवस्था
1- लक्ष्मीनगर से मथुरा शहर की ओर सभी भारी / कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे । ये वाहन गोकुल बैराज मोड से अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
2- मसानी चौराहे से डींगगेट की ओर किसी भी प्रकार का भारी / कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे, ये वाहन एनएच-19 होकर अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे । आवश्यकतानुसार ऑटो / ई- रिक्शा को प्रतिबन्धित किया जायेगा ।
3- गोवर्धन चौराहे एवं मण्डी चौराह से भूतेश्वर तिराहा एवं मथुरा शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी /कॉमर्शियल वाहन एवं रोडवेज बसे पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी , यह वाहन एनएच -19 होते हुए अपने अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
4- हाइवे कट एवं पुराना आरटीओ कट से कोई भी भारी / कॉमर्शियल वाहन धौली प्याऊ की ओर प्रतिबन्धित रहेगे, यह वाहन एनएच – 19 होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगे तथा हाइवे कट से समस्त प्रकार की रोडवेज बसे धौली प्याऊ शहर की तरफ प्रतिबन्धित रहेगी यह बसे मालगोदाम रोड से संचालित होगी तथा मालगोदाम जयगुरुदेव धर्मकांटे वाले रास्ते से आ सकेगी तथा उसी रास्ते से वापस जा सकेगी ।
5- रोडवेज की बडी बसें गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर की ओर तथा नये बस अड्डे से भूतेश्वर की ओर नहीं आयेंगी , यह बसे मालगोदाम से संचालित होगी तथा मालगोदाम जयगुरुदेव धर्मकांटे वाले रास्ते से आयेगी तथा उसी रास्ते से वापस जा सकेगी ।
6- गोकुल बैराज मोड से सभी प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन उक्त अवसर पर शहर की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे ।
7- समस्त प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन गोकुल रेस्टोरेन्ट से समानी चौराहा व कस्वा वृन्दावन की ओर प्रतिबन्धित रहेगे । यह वाहन एनएन- 19 होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
रक्षाबन्धन त्यौहार पर कस्वा वृन्दावन की यातायात व्यवस्था
- समस्त प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन पानीगांव चौराहा से वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- समस्त प्रकारी के भारी / कॉमर्शियल वाहन सौ – सैया से कस्वा की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- छटीकरा चौराहा से समस्त प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन कस्वा वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । श्रद्धालुओ की प्राइवेट बसे वैष्णो देवी माता पार्किंग मे पार्कि करायी जायेगी
- नगर निगम द्वारा संचालित इलैक्ट्रिक बसे प्रातः कालीन छटीकरा चौराहा से रुकमणि विहार गोलचक्कर तक आ सकेगी । सांय कालीन छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी ।
नोट- इसके अतिरिक्त आकस्मिक सेवाओं से जुडे हुए समस्त वाहन एम्बूलेन्स/फायर सर्विस आदि उपरोक्त प्रतिबन्धो से मुक्त रहेगे । सीनियर सिटीजन व दिव्यांग/बीमार व्यक्तियों को ले जाने वाले वाले वाहन जा सकेगे ।