मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा मंडी रामदास, मिलन सिनेमा के अंतर्गत पांच दुकानों को शटर सहित धराशाई किया गया। करीब चार घंटे चली कार्रवाई के दौरान दोनों ओर का रास्ता रोक दिया गया, जिससे बाजार में कई घंटे तक जाम की स्थिति भी रही।
मंडी रामदास, मिलन सिनेमा के अंतर्गत गप्पू उर्फ बाबू और ज्वाला प्रसाद द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कारण दुकानों का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कराया गया था। इस पर विकास प्राधिकरण द्वारा वाद संख्या 124 एवं वाद संख्या 117 योजित किए गए। प्राधिकरण अभियंताओं द्वारा कई बार मौके पर जाकर निर्माण कार्य बंद कराया गया तथा निर्माणकर्ताओं को कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण न करें। निर्माणकर्ता द्वारा देर रात्रि में शटरिंग कार्य आरसीसी स्लैब में कॉलम का निर्माण कार्य किया गया। प्राधिकरण द्वारा निर्माणकर्ताओं को अपना पक्ष रखने के लिए कई अवसर प्रदान किए परंतु निर्माणकर्ताओं द्वारा स्थल पर निर्माण लगातार जारी रखा गया। स्थल पर बिना अनुमति निर्माण कार्य जारी रखने के बावजूद दोनों विपक्षियों में से कोई भी विपक्षी द्वारा कोई अभिलेख अथवा साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी द्वारा स्थल पर किए गए निर्माण के ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए। आदेशों की कॉपियां मौके पर चस्पा की गई तथा निर्माणकर्ताओं को अपना निर्माण स्वयं हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया। निर्माणकर्ताओं द्वारा निर्धारित अवधि में निर्माण न हटाए जाने पर प्राधिकरण प्रवर्तन दल द्वारा विशेष कार्य अधिकारी के निर्देशन में अवर अभियंता इंजीनियर अशोक चौधरी, मनीष तिवारी, अनिल सिंघल द्वारा मौके पर सभी निर्माण कार्य का ध्वस्तीकरण कराया गया। यह कार्रवाई लगभग 4 घंटे चली। मौके पर पांच दुकानों को शटर सहित धराशाई कर दिया गया। दोनों तरफ का रास्ता रोककर के 4 घंटे कार्रवाई की गई। कार्रवाई में मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार तथा थाना गोविंद नगर के एसएचओ ललित भाटी भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।