मथुरा। रविवार को क्षेत्र के गाँव नोधरा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैली निकालकर बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। रैली को गोवर्धन सीडीपीओ योगेंद्र सिह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीडीपीओ योगेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण के बारे में जानकारी दी । कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का महत्व भी बताया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता चौधरी कहा कि बरसात के मौसम में मछरों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है। इसके चलते कई तरह की बीमारियां भी पनपने लगती हैं।दवा के साथ साथ इन बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता भी आवश्यक है। कहा कि नालियों में पानी इकठ्ठा न होने दे। बरसात का पानी छत पर इकट्ठा न होने दे,हाथों को अच्छे से धोएं, कूड़ा कूड़े दानी, सोना मच्छरदानी,हाथ धोना साबुन ,रोग भगाओ शरीर से, बुखार के नारे लगाये गए, आने पर चिकित्सक से सलाह ले। एडीओ ने सफाई कर्मचारियों को रोस्टर के अनुरूप सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर आशा कार्यकत्री ओमवती,कुसुमा देवी,सीमा देवी,रेखा देवी, भगवती देवी,धर्मेश देवी, विमलेश,कमलेश, संगनी शशि राजावत,राधा देवी,रजनी, सरोज देवी,भोती देवी आदि उपस्थित रहे।