मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के वार्ड 46 के अन्तर्गत गोविन्द नगर डी सेक्टर में जलकल परिसर के पीछे नाले से लगी नगर निगम की जमीन पर कब्जा न होने देने और पार्क बनाने की कालोनीवालों ने मांग की है।
कालोनीवासियों द्वारा पिछले 13 वर्षो के संघर्ष के बावजूद नगर निगम पार्क नहीं बना सका है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि जलकल परिसर के पीछे नगर निगम की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा पिछले 13 वर्षों से कब्जे के प्रयास किए गए, लेकिन कोलॉनिवासियों के संघर्ष के चलते नहीं कर पाए। समाजसेवी कौशल गौतम ने बताया कि वर्ष 2016 में तत्कालीन पालिकाध्यक्ष मनीषा गुप्ता द्वारा इस जमीन को पार्क घोषित करते हुए वार्ड 46 स्थित नगर निगम की जमीन का अधिशासी अधिकारी व सहायक अभियंता (निर्माण) को निर्देशित करते हुए पार्क निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कराया। परंतु नगर निगम बनते ही यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। वर्तमान में भी नगर निगम की इस जमीन को कब्जाने की आशंका बनी हुई है। कॉलोनीवासियों को अभी भी पार्क निर्माण का इंतजार है।