संस्कृति विभाग उप्र सरकार सरकार के भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ ने दी मान्यता
उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अंतर्गत गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी में कक्षाएं चलेंगी
वृंदावन। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोक कला एवं संस्कृति को रोजगार से जोड़ने की नीति के तहत उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संचालित गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन में अगले माह से रासलीला सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ ने मान्यता प्रदान की है।
उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डॉ उमेश चंद्र शर्मा के अनुसार यह एक वर्षीय सायं कालीन कोर्स है। इसमें आठवीं उत्तीर्ण बालक-बालिकाएं प्रवेश पा सकेंगे। ये कोर्स थ्योरी वं प्रेक्टीकल के आधार पर चलेगा। बच्चों को रास के साथ साथ कत्थक भी सिखाया जाएगा।
इसमें 10 से 18 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं प्रवेश पा सकेंगे। प्रवेश पाने के इच्छुक बालक बालिकाएं 10 से 31 जुलाई तक गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन (सौ सैया अस्पताल के निकट) से आवेदन प्राप्त कर जमा कराएं। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा सेमेस्टर वार परीक्षाएं कराएगी॔ जाएंगी और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अकादमी के कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार से मोबाइल नंबर 98979 35394 पर संपर्क स्थापित करें।