मथुरा। कैंट क्षेत्र के मोतीकुंज बाजार में बिजलीकर्मी के साथ मारपीट कर दी। घटना की जानकारी पर पहुंचे जेई को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा और उनकी भी मोटरसाईकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल बिजलीकर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनाक्रम की तहरीर थाना हाइवे पुलिस को दी गई है।
शासन के निर्देश पर बकाया वसूली एवं बकाएदारों के कनेक्शन काटने का कार्य कर्मचारी कर रहे हैं। बुधवार को मोतीकुंज बाजार क्षेत्र में किसी बात को लेकर बिजली संविदा कर्मी राजकुमार के साथ कॉलोनी वासी ने मारपीट कर लात मारी। इससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे जेई राकेश यादव की मोटर साइकिल भी दो-तीन लोगों ने हॉकी,लोहे की रॉड से क्षतिग्रस्त कर गिरा दी। बिजली संविदा कर्मी के साथ हुई मारपीट की जानकारी थाना हाइवे पुलिस को दी है। एसडीओ गौरव गुप्ता भी थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। घायल राजकुमार को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसका एक्सरे हुआ है। बेहतर उपचार के लिए परिजन उसे आगरा ले गए। मौके पर राजू, विनोद,भरत आदि कर्मचारी भी पहुंचे। जेई राकेश यादव के अनुसार थाना हाइवे में इस घटनाक्रम की तहरीर दे दी गई है। उच्च अधिकारियों को घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है।