मथुरा। लायंस क्लब दिल्ली श्री राधा द्वारा ओमेक्स इटरनिटी सोसाइटी वृन्दावन में एक सामुदायिक कंपोस्टर लगवाया गया है जिसके लोकार्पण के लिए मथुरा सांसद हेमामालिनी, मेयर मथुरा वृन्दावन विनोद अग्रवाल , जिला मजिस्ट्रेट पुलकित खरे एवं नगर आयुक्त अनुनय झा से मुलाक़ात की गई व आने वाले सोमवार 12 जून को प्रातः 11 बजे कंपोस्टर के लोकार्पण का आयोजन ओमेक्स इटरनिटी सोसाइटी में रखा गया है। मौके पर लायंस क्लब की अध्यक्षा प्रीति होरा उपाध्यक्ष विनोद उपाध्यक्ष सुधीर शुक्ला मीडिया प्रभारी रिचाशर्मा उपस्थित रही ।