अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए लागू हुई श्रेष्ठा योजना, आवेदन 27 मई तक

देश

मथुरा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ आवासीय विद्यालयों में पढ़ने के लिए मेधावी अनुसूचित जाति के छात्र / छात्राओं के लिए श्रेष्ठ (SHRESHTA) योजना को लागू किया गया है। योजनान्तर्गत कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में प्रवेश के लिए मेधावी अनुसूचित जाति के छात्र / छात्रा का चयन राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाना है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र सिंह ने जनपद में संचालित समस्त यूपी बोर्ड / सीबीएसई / आईसीएससी बोर्ड / अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों (सरकारी / निजी) के प्रधानाचार्यों एवं छात्र / छात्राओं को बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये वेबसाइट (shreshta.nta.nic.in) के माध्यम से अन्तिम तिथि 27 मई तक आवेदन किया जा सकता है तथा आवेदन करने वाले छात्र / छात्राओं की प्रवेश प्ररीक्षा 18 जून को कराया जाना निर्धारित है। योजना के सम्बन्ध में पात्रता सम्बन्धी समस्त मानक एवं विस्तृत जानकारी वेबसाइट (shreshta.nta.nic.in) पर उपलब्ध करायी गयी है, कृपया अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक छात्र / छात्रायें वेबसाइट (shreshta.nta.nic.in) पर विजिट करें।

Spread the love