लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति तथा प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करें-डीएम

देश

कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता -एसएसपी

अवैध नशा कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें अधिकारी तथा गंजा, अफीम सहित विभिन्न मादक पदार्थों के प्रति अभियान चलाकर करवाही करें

मथुरा 22 मई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ, कर- करेत्तर, प्रवर्तन, संग्रह कार्य, राजस्व, औषधि प्रशासन, राजस्व वाद, आईजीआरएस, संदर्भ, अभियोजन कार्य, कानून व्यवस्था, गंगा दशहरा पर्व तथा नर्कों कोर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी डिफॉल्टर लेखपालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवक्त्ता के साथ निस्तारण कराएं तथा संबंधित डिफॉल्टर अधिकारी का वेतन काटने की पत्रावली अधोहस्तक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें। समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारीयों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की धारा 80 का निस्तारण अभियान चलाकर करें। सभी एसडीएम धारा 80 की सूची बना लें और एक अभियान चलाकर सभी लंबित पत्रावलियों का निस्तारण कराएं।

अपराधियों को समाज के लिये नासूर बताते हुये कहा कि अपराधियों के प्रति कतई रहम न बरतते हुए सामाजिक हित में उनके अपराध की सजा बतौर उन्हें जेल भिजवाया जाना बहुत जरूरी है। महिला अपराधों से संबंधित मुकदमों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने को न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिये अभियोजन अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए। कानून के प्रति भय कायम करने और सजा काटने के लिये अपराधियों को जेल भिजवाने को पुलिस और अभियोजन अधिकारी एकजुट होकर ठोस कदम उठायें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने गुंडा एक्ट पर समस्त एसएचओ को तत्काल कार्यवाही करने एवं लगातार अपराध करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिले में शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने की प्राथमिकता पर बल दिया। पुलिस क्षेत्र में छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो और आगे किसी बडे़ खतरे की वजह न बन सके। अभियोजन अधिकारियों से कहा कि गैंगस्टर, महिलाओं और बच्चों से संबंधित आपराधिक मामलों का निर्धारित समयावधि के अंतर्गत निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। लंबित मामलों की सूची तैयार करते हुए व्यापक कार्य योजना तैयार कर लंबित तथा वर्तमान के मामलों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। नार्को समन्वय समिति की जिलास्तरीय बैठक में मद्य निषेध के मुद्दे पर चर्चा की गई। डीएम तथा एसएसपी ने भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर छापेमारी करने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में मद्य निषेध के प्रति जागरूकता अभियान चलायें। साथ ही मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए कारगर उपाय करने का कार्य करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय जैन, आईपीएस पुष्कर वर्मा, सभी उप जिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love