मथुरा। जिले के नगरीय निकाय चुनाव में मथुरा-वृंदावन नगरनिगम, कोसी नगरपालिका और अन्य 13 नगरपंचायतों के लिए कुल 44.31 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 955961 में से 4 लाख 23 हजार 633 मतदाताओं ने मतदान किया।
गुरुवार को हुए मतदान के पहले चरण में 9.39 प्रतिशत, दूसरे चरण में 17.28 प्रतिशत, तीसरे चरण में 34.98 प्रतिशत मतदान रहा। तीसरे चरण में दिन का सबसे ज्यादा मतदान हुआ। हालांकि इसके बाद मतदान प्रतिशत धीरे धीरे कम या स्थिर होता चला गया। चौथे चरण में 39.10 प्रतिशत, पांचवें चरण में 42.58 प्रतिशत और छठवें चरण में 44.31 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार दिन के प्रारंभिक दौर से लेकर दोपहर तक सबसे ज्यादा मतदान रहा, जबकि उसके बाद मतदान चरण दर चरण कम होता गया। कुल 9 लाख 55 हजार 961 मतदाताओं के सापेक्ष गुरुवार को 4 लाख 23 हजार 633 मतदाताओं ने वोट डाले।