सबसे स्वच्छ और सुंदर मथुरा वृंदावन – विनोद अग्रवाल
कचहरी में जनसम्पर्क कर अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन
मथुरा। निकाय चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार अंतिम दौर में है। 4 मई के मतदान के लिए मंगलवार को प्रचार का अंतिम दिन है। भाजपा के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने कचहरी में अधिवक्ताओं से जनसम्पर्क किया। कचहरी के मुख्य द्वार पर पहले से मौजूद बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया और पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उसके बाद महापौर प्रत्याशी ने चैम्बर चैम्बर जाकर अधिवक्ताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने कहा कि मथुरा का विकास भाजपा ने कराया है और भाजपा ही समग्र विकास के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा मथुरा वृंदावन को सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर बनाना संकल्प है।
शाम 5 बजे मल्टीलेवल कार पार्किंग विकास बाजार से भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा निकली जिसमें कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। होली गेट चौराहे पर आशीर्वाद यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहां से यात्रा छत्ता बाजार, द्वारकाधीश मंदिर, विश्राम बाजार होते हुए चौक बाजार पहुंची जहां व्यापारियों द्वारा मेयर प्रत्याशी का स्वागत किया गया। वहां से आशीर्वाद यात्रा मंडी रामदास होते हुए डीग गेट पर पहुंची जहाँ विजय के संकल्प के साथ यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में आये प्रदेश कैबिनेट में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बनने की राह पर है। मथुरा वृंदावन के विकास के लिए अनेक परियोजनाएँ आज भी चल रही है, जिनके पूर्ण होते ही मथुरा का स्वरुप आकर्षक बनेगा। मथुरा वृंदावन विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मथुरा वृंदावन अब विश्व पटल पर आध्यात्मिक नगरी बनेगा और विकास कार्यों कि गति तभी रहेगी जब भाजपा प्रत्याशियों को आशीर्वाद देंगे।
जन आशीर्वाद यात्रा में चौ तेजवीर सिंह, रविकांत गर्ग, डॉ देवेंद्र शर्मा, ठा ओमप्रकाश सिंह, किशन सिंह, श्याम अहेरिया, डॉ मुकेश आर्यबंधु, अनिल चौधरी, विनोद चौधरी, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, डॉ डीपी गोयल, चेतन स्वरुप पाराशर, मुकेश खंडेलवाल, भूवन भूषण कमल, महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, राजवीर सिंह, सुनील चतुर्वेदी, चंद्रपाल कुंतल, चिंताहरण चतुर्वेदी, मदन मोहन श्रीवास्तव, योगेंद्र चतुर्वेदी, अनिल खंडेलवाल, प्रमोद बंसल, श्याम चतुर्वेदी, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, श्याम सिंघल, सुरभि अग्रवाल, यज्ञदत्त, कौशिक, विजय शर्मा, दीपांकर भाटिया, मलय राठौर, श्याम शर्मा, लवांशु वर्मा के अलावा सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।