कांग्रेस प्रत्याशी मीनू चौधरी और उनके पति जंगजीत चौधरी ने बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर लिया जीत का आशीर्वाद

टॉप न्यूज़


मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृंदावन के वार्ड 31 की कांग्रेस प्रत्याशी मीनू चौधरी और उनके पति जंगजीत सिंह ने बुधवार को सघन जनसम्पर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी ने विकास कार्यों का आश्वासन देकर बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर उनसे जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान लोगों ने उनका समर्थन करते हुए वोट देने की बात कही।


कांग्रेस प्रत्याशी मीनू चौधरी का जनसमर्थन दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी की टोली जिधर निकल जाती है, उधर लोगों का प्रत्याशी पर विश्वास और चुनावी संघर्ष का उत्साह देखते ही बनता है। कांग्रेस प्रत्याशी भी अपनी ओर से मेहनत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। बुधवार को वार्ड के अंतर्गत आने वाले पदमपुरी और बाग काजियान क्षेत्र की कई कालोनियों में जनसम्पर्क किया गया। एक एक घर में जाकर कांग्रेस प्रत्याशी मीनू चौधरी ने अपने पति जंगजीत चौधरी के साथ अपील की कि इस बार फिर उन पर विश्वास करें।

Spread the love