मोदीनगर तहसील के भ्रष्ट सिस्टम ने ली बुजुर्ग किसान की जान

देश

गाजियाबाद मोदीनगर में समाधान दिवस के दौरान किसान की समस्या का समाधान ना होने पर किसान ने अपनी कलाई काटी, किसान की इलाज के दौरान हुई मौत

गाजियाबाद:। मोदीनगर संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सुशील कुमार नामक किसान अपनी फरियाद लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी के सामने पहुंचा था। जहां उस ने उप जिलाधिकारी को बताया कि उसकी भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। जिसकी वजह से उसकी कृषि भूमि कम हो गई है। लेखपाल को मौके पर भेज कर उसकी जमीन की नपाई कराई जाए। लेकिन उसकी समस्या का समाधान ना होने पर किसान को ये बात नागवार गुजरी और उस ने अपने हाथ की कलाई काट ली। जिसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने किसान को इलाज के लिए स्थानिय अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। मृतक किसान सुशील ने मरने से पहले बताया कि वह काफी समय से तहसील परिसर के चक्कर लगा रहा है।

रिपोर्ट अरुण वर्मा

Spread the love