मथुरा। केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ( आर सेटी) द्वारा जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित स्वयं सहायता समूहों की 24 महिलाओं को वित्तीय साक्षरता सामुदायिक संसाधन व्यक्ति का 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। राजीव भवन स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा द्वारा प्रमाण पत्र एवं टूल किट प्रदान की गईं।
मुख्य विकास अधिकारी मुनीष कुमार मीणा ने महिलाओं का आत्म विश्वास बढ़ाते हुए उनको स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वित्तिय रूप से साक्षर बनाने के लिए प्रेरित किया। कहा आप लोगो को अपने क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता का कार्य सुगमता से करना है। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला मिशन प्रबंधक अजीत तिवारी, सतेंद्र अनुरागी, एफएलसी काउंसलर अमित चतुर्वेदी,
केनरा आर सेटी से निदेशक माधव कुमार झा, दीपक पचौरी , राधावल्लभ आदि मौजूद रहे।
संस्थान के निदेशक माधव कुमार झा ने कहा कि महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव है। वित्तीय साक्षरता अभियान का आप गांव स्तर से ही शुरुआत कीजिए संस्थान हमेशा आपके साथ है।