रात में राया से आकर मरीज के लिए किया ब्लड डोनेशन

टॉप न्यूज़

मथुरा। ब्रज हेल्थ केयर हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज की प्लेटलेट्स कम होने पर तबियत बिगड़ने लगी। चिकित्सक द्वारा प्लेटलेट्स की डिमांड की गई। अहोई अष्टमी वाले दिन इसकी जानकारी रक्तदाता फाउंडेशन के संचालक अमित गोयल को दी।

मरीज का जीवन बचाने के लिए वह तुरंत ब्लड डोनेशन के लिए तैयार हुआ और रात में सद् भावना ब्लड बैंक जाकर डोनेशन किया। इसकी सराहना हो रही है। इसके अलावा दो अन्य मरीजों के लिए गोविन्द खंडेलवाल एवं निर्मल द्वारा ब्लड डोनेशन किया गया। यह उनका 56 वां डोनेशन था।

Spread the love