मथुरा। नवरात्रि के त्यौहार को मध्य नजर मध्य नजर रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग मथुरा द्वारा जनपद में अभिहित अधिकारी डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर पूरे जनपद में कार्यवाही की गई। इसमें टीम द्वारा 50 नमूने संग्रहित किए गए तथा टीम द्वारा सड़े कटे फलों को नष्ट करा दिया गया था। टीम का उद्देश्य था कि नवरात्रि के ऐसे पर्व में कोई भी खास खाद्य वस्तु जनता तक शुद्ध एवं अच्छी पहुंचे जिससे के किसी को कोई भी असुविधा ना हो तथा टीम का उद्देश्य है। इसी को देखते हुए टीम द्वारा बलदेव में छापामार कार्रवाई की गई। उसमें टीम ने कुट्टू का आटा बेसन साबूदाना आदि के नमूने लिए गए, जिनको लेकर खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया तथा कुछ नमूने जो पूर्व में लिए गए थे। उनकी जांच रिपोर्ट आ गई है तथा जो नमूने असुरक्षित पाए गए हैं। उनको कार्यालय द्वारा कमिश्नर लखनऊ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन भेजा गया है। कमिश्नर के यहां से सेशन मिलने के बाद उपरोक्त खाद्य कारोबारकर्ताओं के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया जाएगा तथा उन पर कोर्ट द्वारा कार्यवाही की जाएगी। यदि जनपद में कोई भी इस तरीका की शिकायत आती है तो वह गलत तरीके से मिलावट करके कार्य कर रहा है तो उनके खिलाफ विभाग द्वारा कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी टीम में खाद सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ शैलेंद्र रावत देवराज सिंह डॉक्टर सोमनाथ नंदकिशोर मनीषा शर्मा तथा गजराज सिंह उपस्थित रहे।