मथुरा। बुधवार को श्री विद्वत परिषद संस्थान पंजीकृत मथुरा द्वारा 62 वां श्री वामन भगवान प्प्राकट्यउत्सव ठाकुर श्री रामचंद्र जी मंदिर चौक बाजार मथुरा पर बड़े धूमधाम से वैदिक एवं सांस्कृतिक रूप से मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष पंडित गजेंद्र शर्मा एवं सचिव श्री कांत शास्त्री इंदुजा व घनश्याम हरियाणा आदि के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इसके बाद गणेश वंदना एवं वैदिक ब्राह्मणों द्वारा स्वास्तिवाचन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद बामन भगवान का पंचामृत अभिषेक किया गया। बामन भगवान की बटु स्वरूप झांकी ने सभी का मन मोह लिया, जहां उपस्थित सभी जनता ने बामन भगवान की बट स्वरूप झांकी का पूजन किया। कार्यक्रम में पंडित राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी, पंडित गोवर्धन नाथ, पंडित घनश्याम हरियाणा को ब्रह्म भूषण की उपाधि से अलंकृत भी किया गया। पंडित विनोद कुमार शर्मा एवं आचार्य दीपक शास्त्री को संस्थान की आजीवन सदस्यता भी ग्रहण कराई गई। संस्कृत स्वर लहरी में आचार्य वीरू गोस्वामी द्वारा अपने भजनों के माध्यम से सभी विद्वतजनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। माइक संचालन दीपक गोस्वामी जी ने किया। स्वागत भाषण आचार्य श्री कांत शास्त्री इंदुजा एवं धन्यवाद ज्ञापन घनश्याम पांडे जी के द्वारा प्रस्तुत गया।