बार अध्यक्ष और सचिव के निष्कासन पर यूपी बार काउंसिल ने लगाई रोक

ब्रेकिंग न्यूज़


जांच के लिए गठित की कमेंटी बनाई


मथुरा। बार एसोसिएशन की जंग अब और दिलचस्प हो गई है। बार काउंसिल ने तीन दिन पूर्व दिए अपने आदेश को स्थगित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत तेहरिया और सचिव सतेन्द्र परिहार पर लगे आरोपों की जांच पूर्व पदाधिकारियों को सौंप दी है। जांच पूरी होने तक मथुरा बार के अध्यक्ष और सचिव के निष्कासन के आदेश पर रोक लगा दी है। प्रयागराज में मौजूद बार अध्यक्ष अजीत तेहरिया ने इसकी पुष्टि की है।

विदित हो कि तीन दिन पूर्व बार काउंसिल ने मथुरा बार के अध्यक्ष अजीत तेहरिया और सचिव सतेन्द्र परिहार को निष्कासित कर दिया था। उन पर बार के चुनावों की गड़बड़ी और 1200 अधिवक्ताओं को विधि विरुद्ध निष्कासित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस आदेश के खिलाफ बार के अध्यक्ष और सचिव ने बार काउंसिल में प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि उन्हें बिना सुने बार काउंसिल ने आदेश जारी किए हैं। बार काउंसिल के चेयरमैन मधुसूदन त्रिपाठी ने अपने पूर्व के आदेश पर रोक लगाते हुए जांच के लिए नई विशेष जांच समिति गठित कर दी है। इस जांच कमेंटी में अध्यक्ष अरूण कुमार त्रिपाठी तथा पूर्व सह अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ शामिल हैं।

बार के अध्यक्ष अजीत तेहरिया ने बताया कि उनके और सचिव के निष्कासन पर रोक लगा दी गई है। वह अभी प्रयागराज में हैं और आज रात को मथुरा के लिए रवाना होंगे।

Spread the love