मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं अवैध ओवरलोड संचालन को रोकने हेतु पुलिस विभाग, खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से जनपद के विभिन्न मार्गों पर ओवरलोड ट्रक एवं ट्रैक्टर, डग्गामार बसों की चेकिंग की गयी।
नौहझील – सुरीर मांट रोड, कोसीकला, महावन तथा यमुना एक्सप्रेस वे आदि विभिन्न स्थानों पर ट्रैक्टर, ओवरलोड डंपर, अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी ।
अभियान के दौरान लगभग 7 ट्रैक्टर बंद किए गए, 3 डम्पर बंद किए गए तथा 15 बसों का चालान किया गया। अभियान के दौरान मांट के उप जिलाधिकारी इन्द्र नन्दन सिंह , क्षेत्राधिकारी मांट निलेश मिश्रा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा, खनन अधिकारी अनन्त कुमार सिंह तथा परिवहन,पुलिस एवं खनन विभाग के स्टाफ उपस्थित रहे।