शीघ्र स्वीकृत होंगे चयन वेतनमान, बीएसए से मिला प्रतिनिधि मण्डल

मथुरा समाचार

मथुरा । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मथुरा का प्रतिनिधिमंण्डल जिला मंत्री मनोज रावत के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला । प्रतिनिधिमंडल ने काफी स मय से चयन वेतनमान की लंबित पड़ी फाइलों को स्वीकृत किये जाने की माँग की। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने बीएसए को बताया कि विभिन्न ब्लॉकों की काफी पत्रावली पर अभी तक कोई कार्यवाही ब्लॉक स्तर से नही हुई है तथा काफी पत्रावलियां प्रस्तावित सूची में शामिल होने से रह गई हैं, जिनके बारे में कोई संतोषजनक जबाव ब्लॉक स्तर से नही दिया जा रहा है।सेवानिवृत्त के विकल्पों को स्वीकृति के लिये आगे बढ़ाने की मांग की गई।काफी समय से बहुत से शिक्षकों के वेतन रोके अथवा काटे जाने की पत्रावलियां बीएसए स्तर से लम्बित हैं, जिन पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेने की मांग की गई। डीबीटी कार्य के लिये ब्लॉकों पर आधार नामांकन किट संचालित है, जबकी दूर दराज से अभिभावक ब्लॉकों पर पहुंचने में आनाकानी करते हैं, अतः आधार नामाँकन किटों को न्याय पंचायत वार/विद्यालय वार संचालित किये जाने की मांग की गई । बीएसए द्वारा सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के उपरांत चयन वेतनमानशीघ्र जारी करने एवं अन्य मुद्दों को सहानुभूति पूर्वक निपटान किये जाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मण्डल में जिला मार्गदर्शक कुलदीप सारस्वत, जिलामंत्री मनोज रावत, जिलाकोषाध्य अशोक सोलंकी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष गण मुकुलकान्त उपाध्याय, विजय वशिष्ठ , रोशन लाल, मनोज सारस्वत वरिष्ठ शिक्षक नेता रविन्द्र चौधरी, अशोक फौजदार,अविनाश शुक्ला , ब्लॉक मंत्री गोवर्धन हेमेंद्र कुन्तल , ब्लॉक मंत्री राया नेपाल सिंह, चंदन सिंह , प्रहलाद सिंह , मनोज चौधरी, संजय सिंह चिकारा, कन्हैयालाल शर्मा, राजकुमार सिंह, सतीश कुन्तल , सत्यवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Spread the love