मूलभूत सुविधाओं से वंचित है बाहरी कालोनियों के निवासी, पालिका विस्तार की चल रही जद्दोजहद

टॉप न्यूज़

पिंटू उपाध्याय

मथुरा। कोसीकलां में आसपास लगने वाली कालोनियों के निवासी लगभग 30 सालों से नगर पालिका की तरफ मिलने वाली सुविधाओं से वंचित है। वे ना तो नगर पालिका की सीमा में है और नाही किसी सुविधा का लाभ ले पाते है। लंबे समय से अपने गावो से कोसी कस्बे के लोग यहां आकर अपना आशियाना जैसे तैसे बनाया, सोचा कि कोसी में रहंगे ओर बच्चो के पढ़ाई लिखाई रोजी रोजगार करेंगे लेकिन असुविधा के चलते बहुत परिवार यहां से पलायन कर गए। कोसी चेयरमैन नरेंद्र कुमार गुर्जर ने सीमा विस्तार के मुद्दे को लेकर चुनाव में विजय हासिल की ओर रात ओर दिन सीमा विस्तार के लिये कोसी से लखनऊ तक का सफर प्रत्येक महीने किया। लेकिन कोई भी कामयाबी नही मिल सकी। कालोनीवासियों ने बताया कि कोसी नगर पालिका चेयरमैन नरेंद्र कुमार गुर्जर ने पानी की पाइप लाइन पूरी कालोनियों में डलवा दी है और कच्चे रास्तो पर मिट्टी डलवाई है। वही लोगों ने बताया कि पाइप लाइन में पानी नहीं आया। जब इस विषय मे चेयरमैन नरेंद्र कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि ट्यूवेल लग गए है, पूरा काम कम्प्लीट हो गया है। बस बिजली विभाग अपनी लाइन ओर खम्बो का कार्य कर दे, पानी तुरन्त चालू हो जाएगा। चेयरमैन नरेंद्र कुमार बताया कि सीमा विस्तार की फाइल को लेकर अधिकारियों से लेकर नेताओ तक चक्कर काटे है। सीमा विस्तार भी बहुत जल्द हो जाएगा और बाहरी कालोनी जल्द ही नगर पालिका में शामिल हो जाएगी।

Spread the love