मथुरा। सर्वाधिक पराली गौशालाओं में पहुॅचाने वाले प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा किसान सहायक को प्रति शनिवार को सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में शनिवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में 03 ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि जनपद में 35 अस्थाई सरकारी गौशाला ग्रामीण क्षेत्र में तथा 12 सरकारी गौशाला नगरीय क्षेत्र में संचालित हैं। प्रथम स्थान पर ग्राम पंचायत नरी के ग्राम पंचायत अधिकारी तरुण वर्मा, लेखपाल पीतम सिंह, ग्राम प्रधान कुशमा देवी तथा सहायक किसान वेदप्रकाश जिन्होंने 875 कुंतल पराली विभिन्न गौशालाओं में पहुंचाई।
द्वितीय स्थान पर ग्राम पंचायत सेमरी के ग्राम पंचायत अधिकारी तरुण वर्मा, लेखपाल नरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान नित्तर सिह तथा सहायक किसान वेदप्रकाश जिन्होंने 450 कुंतल पराली विभिन्न गौशालाओं में पहुंचाई।
तृतीय स्थान पर ग्राम पंचायत अकबरपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी गोपाल, लेखपाल देवेन्द्र गर्ग, ग्राम प्रधान निहाल सिह तथा सहायक किसान गोविंद सिंह जिन्होंने 78 कुंतल पराली विभिन्न गौशालाओं में पहुंचाई। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय तथा प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।