मथुरा। वात्सल्य ग्राम में श्री ब्रह्मानंद जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के द्वारा आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का समापन साध्वी ऋतंभरा द्वारा औषधि एवं चश्मा वितरण के साथ संपन्न हुआ ।
ऑपरेशन के लिए 300 मोतियाबिंद रोगियों को चयनित किया गया था जिसमें 12 जनपदों से 288 रोगियों ने इसका लाभ उठाया, जिनका ऑपरेशन मुंबई के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम अग्रवाल एवं उनकी टीम डॉक्टर विशाल राठौर ,डॉक्टर मयूर अग्रवाल ,डॉक्टर राहुल जैन ,डॉक्टर अनुज बाहुवा,डॉक्टर आरती बाहुवा, डॉक्टर जुगल शाह, डॉक्टर सौरभ रामू का ,एवं ऋषभदेव के द्वारा 288 रोगियों के मोतिया बिंदु को हटाकर उसमें लैंस प्रत्यारोपित किया गया । सभी रोगी अपनी आंखों की रोशनी लौटने पर बेहद प्रसन्न नजर आए उन्होंने दीदी माँ एवं डॉक्टर को ढेर सारे आशीष दिए ।
चश्मा एवं औषधि का वितरण करते हुए साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि सेवा वह पुष्प है जिसकी सुगंध दूर-दूर तक जाती है हमें सेवा के कार्य में स्वयं को लगाना चाहिए क्योंकि सेवा से बड़ा कोई दूसरा धर्म नहीं होता है । हमारा जीवन हौज़ नहीं कुआं बनना चाहिए क्योंकि हौज में रुका हुआ पानी सड़ जाता है और कुएं में सदैव निर्मल जल मिलता है हमें इस जीवन में ऐसा कार्य करना चाहिए जिसका लाभ हमें अगले जन्म मिले क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अपने प्रारब्ध के अनुरूप ही सुख और दुख प्राप्त करता है बाहर की आंखों की रौशनी आ गई है आप सारा जगत देखे लेकिन अंतर के आंखों से जगन्नाथ के दर्शन करना चाहिए हम अपने लिए नहीं बल्कि अपनों के लिए जिए एक सक्षम अगर एक अक्षम का हाथ थाम लेता है तो कोई भी असहाय नहीं रहेगा।
इनके साथ ही मनोज मोहन शास्त्री , सीवी पाटोदिया एवं कार्यक्रम के प्रायोजक देवकीनंदन जिन्दल, रामजी भाई पटेल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संजय भैया, जय भगवान अग्रवाल, महेश खंडेलवाल, सुनील जिंदल ,प्रदीप जिंदल, राजीव गुप्ता ,स्वामी सत्याशील आदि की विशेष उपस्थिति रही।
शिविर संयोजिका मीनाक्षी अग्रवाल एवं उनके सहयोगी रमाकांत शर्मा ,महेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह ,राजेश कुमार, राजकुमार ,अश्वनी कुमार एवं वैशिष्ट्यम परिवार का विशेष सहयोग रहा।
संचालन उमाशंकर राही ने किया।