कोराना थमने के बाद लगे 34 आरोग्य मेलों में 1487 मरीज इलाज कराने आए

टॉप न्यूज़

-मरीजों की निःशुल्क जांच हुईं और उन्हें दवाइयां दी गईं

84 गोल्डन कार्ड भी बनवाए गए, गंभीर मरीजों को रेफर किया गया

मथुरा। कोविड-19 पर काफी हद तक नियंत्रण पाने के बाद मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन दोबारा शुरू हुआ। जिले के 34 पीएचसी, सीएचसी और स्वास्थ्य उप केंद्रों पर आयोजित इन मेलों में 1487 मरीजों की निःशुल्क जांच हुईं और उन्हें दवाइयां दी गईं।
रविवार को लक्ष्मी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन डीएम नवनीत सिंह चहल ने किया। उन्होंने कहा कि बीते कई महीनों कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले आयोजित नहीं हो पा रहे थे। खुशी की बात है कोविड प्रोटोकाल के साथ ये मेले दोबारा शुरु हो रहे हैं।
कोरोना काल ने हमें यही सिखा दिया है कि स्वास्थ्य अब हमारी प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही हम सभी के लिए घातक होगी। अतः सभी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मेले में आएं और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा रचना गुप्ता ने झींगुरपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेला का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले के 34 स्वास्थ्य उप केंद्र, पीएचसी, सीएचसी में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। मेला कराने का उद्देश्य स्पष्ट है कि दूरदराज तक के लोगों को एक ही छत के नीचे जांच, उपचार और दवाएं आदि उपलब्ध हो। मेले में मास्क और सेनिटाइजर की भी व्यवस्था है। लाभार्थियों ने इसे सराहा। इस अवसर शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल डॉ चौधरी, डॉक्टर भूदेव सिंह फोजिया खानम आदि उपस्थित रहे|

रविवार 19 सितंबर के इन सभी मेलों में कुल 1487 मरीज जांच कराने को दवा लेने के लिए पहुंचे।

इनसेट —

मेलों में 134 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई 84 ने गोल्डन कार्ड

मथुरा। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 84 लोगोंने गोल्डन कार्ड बनवाए।
134 की गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन जांच हुई। 138 की कोरोना एंटीजन जांच हुई। हेपेटाइटिस-बी के 44 और आंखों की जांच के 57 मरीज पहुंचे। डायबिटीज के 153 मरीज जांच कराने आए। 04 टीबी रोगी भी पहुंचे। पेट के रोगियों की संख्या 138 रही इसके अलावा अन्य बीमारियों के कुल 294 मरीज शहर व देहात के इन सभी 34 स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज कराने व दवा लेने के लिए आए।
मरीजों ने बीमारी की जानकारी ली। उन्हें जांच एवं उपचार की नि:शुल्क सेवाएं दी गई। पीएचसी पर जो जांचें नहीं हो पाईं उन मरीजों को जांच के लिए सीएचसी अथवा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा डॉ रचना गुप्ता द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झींगुर पूरा एवं लक्ष्मी नगर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण किया गया

Spread the love