वृंदावन आ रहे 11 गुजरातियों की जयपुर हाईवे पर हादसे में मौत, 14 घायल

ब्रेकिंग न्यूज़

भरतपुर/मथुरा। जयपुर हाइवे पर भरतपुर क्षेत्र में तड़के चार बजे खड़ी बस में ट्रेलर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। इसमें गुजरात के 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 14 घायल हो गये। पुलिस ने मौके से एम्बूलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिये भिजवाया।
भावनगर, गुजरात से भ्रमण पर निकले 57 श्रद्धालु जन पुष्करजी से दर्शन करने के मंगलवार रात वृंदावन आ रहे थे। बताते हैं कि बुधवार तड़के करीब चार बजे जयपुर हाइवे पर गांव हंतरा,भरतपुर के समीप अचानक बस में खराबी आ गयी। इस पर बस चालक ने रोड किनारे बस खड़ी करके खराबी देखने लगा तो उसमें बैठी सवारियां बाहर निकल आयी। बस के पास खड़ी हो गयीं तो कुछ सवारियां बस के आगे ही जमीन पर बैठ गये। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बस में टक्कर मार दी। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार हादसे में भावनगर के 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी,जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना पर मथुरा पुलिस भी मौके की ओर गयी,लेकिन मामला भरतपुर राजस्थान का निकला। बताते हैं कि भावनगर गुजरात के श्रद्धालुजन मथुरा-वृंदावन दर्शन करने आ रहे थे। भरतपुर के जिला पुलिस व प्रशासन ने घायलों को उपचार के लिये भिजवाया तो मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिये।

Spread the love