आगरा। पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के मार्गदर्शन में आगरा जोन के अन्तर्गत सभी 04 प्रवर्तन दलों द्वारा 57 चैंकिग की गयीं, जिसमें विभिन्न भार वर्ग में 47 उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुये पाया गया। जिनके विरुद्ध सम्बन्धित एण्टी पावर थैफ्ट थानों पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिसमें 05 किलोवाट भार से अधिक के 3 उपभोक्ता प्रवर्तनदल आगरा 1 उपभोक्ता प्रवर्तन दल मथुरा एवं 2 उपभोक्ता प्रवर्तनदल फिरोजाबाद द्वारा पकड़ी गयी।
प्रवर्तन दल आगरा द्वारा 1. प्रयोगकर्ता धर्मपाल पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम खिड़की थोक कुन्डोल जनपद आगरा अपने घरेलू परिसर में स्वीकृत संयोजन पर स्थापित मीटर केबिल के अतिरिक्त अन्य 2 कटिया केबिल एल०टी० लाईन से स्वयं जोड़कर 6720 वाट की चोरी करता पाया गया। 2. प्रयोगकर्ता राजेन्द्र सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम पूर्ण झील कोलारा कला थाना डोकी जनपद आगरा अपने घरेलू परिसर पर स्थापित मीटर केबिल के अतिरिक्त अन्य केबिल एल०टी० लाईन से स्वयं जोड़कर 4180 वाट की चोरी करता पाया गया। 3. शिवचरन लाल वर्मा पुत्र सुनारी लाल वर्मा निवासी मस्जिद वाली गली, डौकी, आगरा पर अपने घरेलू परिसर में स्वीकृत संयोजन पर स्थापित मीटर केबिल के अतिरिक्त अन्य केबिल मकान के पीछे से एल०टी० लाईन से स्वयं जोड़कर 4559 वाट की चोरी करता पाया गया। प्रवर्तन दल मथुरा द्वारा संजय कुमार पुत्र बदन सिह निवासी गॉव बाद जनपद मथुरा मीटर की इनकमिंग केबिल के अतिरिक्त पोल से अवैध केविल डालकर 5 कि०वॉट विद्युत चोरी करते पाया गया। प्रवर्तन दल फिरोजाबाद ओमप्रकाश पुत्र वीधेराम नि० ग्राम नगला शिव सिंह पोस्ट सराय भर्तरा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद द्वारा अपने परिसर पर संयोजन के अतिरिक्त एक दूसरी कटिया जोड़कर दौना फैक्ट्री में विद्युत चोरी भार 6 कि०वा० की विद्युत चोरी करते पाया गया तथा संतोष कुमार पुत्र लेजम सिंह नि० ग्राम नगला बाग, पोस्ट सारख थाना सिरसागंज जिला- फिरोजाबाद द्वारा अपने परिसर पर बिना स्वीकृत संयोजन के पास स्थित एलटी पोल से सीधी कटिया केबिल डालकर एल एस पब्लिक स्कूल में विद्युत चोरी भार 9 कि०वा० की विद्युत चोरी करते पाया गया।
आगरा जोन आगरा के अन्तर्गत कुल 04 एण्टी पावर थैफ्ट पुलिस थानों द्वारा 199 एफआईआर पंजीकृत की गयी साथ ही 06 आरोप पत्र व 03 अन्तिम रिर्पोट किता की गयीं।