मथुरा। मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित गायत्री तपोभूमि स्थित यज्ञशाला में साधना के दौरान हुए विवाद में झुंझनू निवासी युवक के सिर पर पलटा मारकर एक व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देकर भागते हत्यारोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतक युवक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।
बुधवार को गांव चाटावास, खेतड़ी, झुंझनू, राजस्थान निवासी अतुल गौड़ (30) गायत्री तपोभूमि स्थित यज्ञशाला में साधना और रामायण पाठ करने आया था। रामायण पाठ करने के बाद करीब सवा दो बजे हवन कुंड के सामने रखी गायत्री परिवार व आराध्य की प्रतिमा के समक्ष साष्टांग दंडवत कर रहा था। बताते हैं कि तभी वहीं बैठे एक व्यक्ति ने हवन कुंड के समीप रखे लोहे के पल्टे को उठा कर भक्त श्रद्धालु अतुल पर हमलावर हो सिर के पिछले हिस्से में दो तीन वार कर दिये। इसके चलते उसका सिर फटने से खून बहने से वह लहुलुहान होकर वहीं पडा रह गया। इसे देख गायत्री परिवार के भक्तों में हडकंप मच गया। बताते हैं कि पल्टा मारने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला,इसे गायत्री परिवार के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अतुल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दौरान सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम बुलाई। टीम ने जांच के लिये नमूने कलेक्ट किये। एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह,सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने मौका मुआयना किया। सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि गायत्री तपोभूमि में श्रद्धालु युवक की हत्या हो गयी है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।
पकड़ा गया हत्यारोपी देहरादून का रहने वाला बताया जा रहा है।
गायत्री साधना करने पहली बार आया था अतुल
पुलिस के अनुसार अतुल गौड़ के पिता गायत्री परिवार से जुडे हुए हैं। बताते हैं कि अतुल पहली बार नवरात्र पर्व पर गायत्री तपोभूमि में होने वाले गायत्री साधना करने के लिये 13 मार्च से आया हुआ था। वह गायत्री तपोभूमि के विस्तार भवन स्थित कमरा नम्बर-127 में ठहरा हुआ था। वह नियमित साधना और अन्य धार्मिक आयोजन में शामिल हो रहा था। मृतक युवक अतुल के पिता अरुण गौर शिक्षक हैं।