युवा अधिवक्ताओं को न्यायिक अधिकारी करें प्रोत्साहित: सार्थक चतुर्वेदी
यंग लॉयर्स फोरम मथुरा के अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि मथुरा के अधिवक्ताओं के लिए हाई कोर्ट की बेंच मथुरा या उसके पास होना उनके भविष्य को उज्जवल करने का काम करेगा उन्होंने कहा की सभी अधिवक्ता साथियों को एक जुट होकर सरकार से हाई कोर्ट बेंच को मथुरा में स्थापित करने की मांग करनी चाहिए। उपाध्यक्ष जिला शासकीय अधिवक्ता हेमेंद्र भारद्वाज ने कहा की बार तथा यंग लॉयर्स फोरम को मिल कर हर वर्ष अपने वार्षिक कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित करना चाहिए।
यंग लॉयर्स फोरम के मथुरा के महासचिव संजय गौड़ ने अन्य सुझावों पर बार के पद अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया उन्होने कहा कि मथुरा बार में अधिवक्ताओं के लिए भोजन हेतु उचित कैंटीन होनी चाहिए, महिला अधिवक्ताओं के लिए शौचालय की व्यवस्था करवाई जाए, ई लाइब्रेरी की व्यवस्था व अधिवक्ताओं का ऑनलाइन डाटा उपलब्ध हो, सभी अधिवक्ताओं का हेल्थ बीमा हो, स्वछता का विशेष ध्यान रखा जाए । कोषाध्यक्ष हितेंद्र सिंह ने युवा अधिवक्ताओं के लिए सरकार से उचित मानदेय की मांग को सर्वोच्च स्तर तक ले के जाने की बात करते हुए कहा की सरकार को युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करना चाहिए।
सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी ने युवा अधिवक्ताओं में जोश भरते हुए वकालत के पेशे में सफल होने के गुर बताए । उन्होंने कहा कि इस पेशे में मेहनत और अध्य्यन के बल पर ही सफल हुआ जा सकता है । युवा अधिवक्ताओं को चाहिए कि वह धैर्य के साथ पुरे मनोयोग और लगन से काम करें, सफलता कदम चूमने लगेगी । उन्होंने कहा की सीनियर अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारीयों को युवाओं को समय-समय पर प्रोत्साहित करना चाहिए ।
यंग लॉयर्स फोरम द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी , बार एसोसिएशन मथुरा के नव निर्वाचित अध्यक्ष ठाकुर मदन गोपाल सिंह , सचिव गोपाल गौतम , उपाध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी , संयुक्त सचिव सुनील शर्मा , कोषाध्यक्ष बृजेश गौतम ,ऑडिटर श्रीमती मधु भार्गव का स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा पटुका उढ़ा कर स्वागत किया गया । इसी क्रम में मथुरा जिले के समस्त शासकीय अधिवक्ताओं का भी स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन फोरम के फाउंडर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वोच्च न्यायलय के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी व जिला शासकीय अधिवक्ता संजय गौड़ ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शासकीय अधिवक्ता संजय गौड़ , शासकीय अधिवक्ता चन्द्र भान,भीष्म दत्त तोमर, मुकेश गोस्वामी,राजू सिंह, भगत सिंह आर्य, विजेन्द्र वैदिक, महेश गौतम, प्रतिभा सिंह,गौरव चतुर्वेदी, मोहित शर्मा, डिम्पल गुप्ता,वंदना गोस्वामी एवं सर्वोच्च न्यायालय अधिवक्ता प्रीती सिंह , नीलिमा सिंह ठाकुर ,मेजर लवेन्द्र चौधरी, शासकीय अधिवक्ता अवनीश उपाध्याय, महेश चंद्र गौतम, खड़ग सिंह छौकर, हरेंद्र शर्मा, शैलेन्द्र गौतम, राकेश चौधरी, नरेन्द्र कुमार शर्मा, योगेश शर्मा, करण ठाकुर, राजुल कांत, अतुल कांत, कपिल अग्रवाल, लोकेश शर्मा, शिवकुमार लवनिआ, राधा चरण उपाध्याय, मोहित चतुर्वेदी, कुणाल दीक्षित, रामपाल सिंह, बृजेश कुंतल, श्यामसुन्दर जादौन,आकाश सक्सेना, राजीव माथुर, मृदुल शर्मा,धीरज बंसल, डॉ शौहार्द सिंह,रजनी भारद्वाज, सौरभ चतुर्वेदी, सावन गौतम, डॉ पवन उपाध्याय, चंद्रभान गोला, आदर्श चौधरी, डॉ चंचल चौहान, कल्पना चौधरी,पूजा चतुर्वेदी,अभिषेक जैन, नितिन मित्तल, डॉ अपूर्व नरेन्, पवन अग्रवाल, अजय अग्रवाल, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे ।