लखनऊ/मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ के आज covid नेगेटिव रिपोर्ट आने के पश्चात covid महामारी के दूसरे चरण में संक्रमण की बढ़ने वाली रफ्तार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को गति देने का सिलसिला प्रारंभ किया। जिसके अंतर्गत covid अस्पतालों का निरीक्षण, प्रदेश के कॉविड टीम के सदस्यों से वार्ता तथा टीम 11 का पुनर्गठन एवं आवश्यक निर्देश दिए जाने के साथ ही प्रदेश की परिस्थितियों पर उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग से फोन पर वार्ता कर कुशल क्षेम पूछने के उपरांत वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए प्रदेश के सभी व्यापारियों नागरिकों से कोवीड नियमों का पालन करने हेतु सभी जनपद, मंडी, कस्बों, नगरों एवं महानगरों में जागरूकता अभियान चलाने तथा सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से सहयोग और सहायता की अपील करने का आह्वान किया। वार्ता के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने सरकारी, गैर सरकारी अस्पतालों में Covid किट मिलने, तथा रोगियों को हो रही परेशानियां के संदर्भ में जानकारी ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने मुख्यमंत्री को उनके द्वारा किए जा रहे उपायों एवं प्रबंधन में कोताही बरते जाने की संदर्भ में अवगत कराते हुए अधिकांश स्थानों पर जनपद स्तर पर कोबिट के पीड़ित रोगियों को बेड उपलब्ध ना होने तथा ऑक्सीजन गैस एवं आवश्यक उपकरणों तथा इंजेक्शन आदि की कमी के संदर्भ में अवगत कराते हुए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वितरण में पारदर्शिता ना अपनाने की शिकायत के साथ अनेक वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने दूर भाष को बंद रखने अथवा सहयोगी के पास होने के फोन ना उठाने की शिकायतों से अवगत कराया। वार्ता के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने इस सन्दर्भ में कड़े शब्दों में किसी भी स्तर पर किसी की ढिलाई, लापरवाही, एवं अकर्मण्यता तथा किसी भी वस्तु का कृत्रिम अभाव उत्पन्न करना बर्दाश्त नहीं किए जाने की चेतावनी देते हुए विस्तृत विवरण एवं तथ्य एकत्रित करने के निर्देश दिए, तथा व्यवस्था में सहयोग का आह्वान किया।