पीएम मोदी की कोविड संबंधी व्यवस्थाओं के कारण एक्टिव केसों में आई गिरावट- योगी आदित्यनाथ

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। वात्सल्य ग्राम में 100 बेडों वाले कोविड केयर सेंटर के वर्चुअल शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड 19 की रोकथाम व्यवस्थाओं की सराहना की । संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि घरों से जरुरत पड़ने पर ही निकले। मास्क लगाए, दो गज की दूरी का पालन करें, वैक्सीन सुरक्षा कवच होगा।
सोमवार को वर्चुअल सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी लहर ने देश के सामने एक बड़ी चुनौती पैदा की थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार ने सफलता पूर्वक कार्य से एक्टिव केस में गिरावट दर्ज की। प्रदेश के 5 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है। वे खुद गांवों में जाकर समीक्षा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सतर्कता बरतने की अपील करते हुए वात्सल्य ग्राम जैसी संस्थाओं का सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि यह सेंटर मील का पत्थर साबित होगा।

इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह समय चुनौतियों से भरा है। सभी को मिलकर इससे निपटना होगा। उन्होंने वात्सल्य ग्राम में साध्वी दीदी मां ऋतम्भरा के इस प्रयास की सराहना की। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा के निर्देशन में यह अस्पताल बहुउपयोगी साबित होगा। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अस्पताल का लोकार्पण किया।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि ये अस्पताल वृन्दावन वासियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा और किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी। समारोह में -केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और डॉ हर्षवर्धन भी हुए शामिल, प्रेदश के उपमुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मौर्या, जयप्रताप सिंह के अलावा राजेंद्र प्रसाद खेतान, नारायण दास अग्रवाल, चाँद बिहारी पाटोदिया, जयभगवान अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रचना गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 देवेंद्र अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के अलावा समाजसेवीगण उपस्थित थे।

Spread the love