मथुरा । राधिका विहार स्तिथ सीए भवन पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगशाला का आयोजन किया गया जिसमे चार्टर्ड अकाउंटेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट छात्रों ने योग , आसान और प्राणायाम किये। योगगुरु रोहन धनुआशन और शीर्षासन आदि आसनो का अभ्यास कराया तथा साथी ही योग और आसनो को करने से होने वाले लाभ और उनका उपयोग बताया। योगशाला में ब्रांच चेयरमैन सीए मुकुल शर्मा, सेक्रटरी सीए रवि अग्रवाल कोषयाध्य सीए अनुराग खंडेलवाल, पूर्वाध्यक्ष सीए रोहित कपूर,सीए अमित कुमार अग्रवाल, सीए शिवम बंसल, सीए योगेश अग्रवाल, हर्ष चतुर्वेदी, प्रियांशी अग्रवाल , रश्मि बघेल, शिवांग अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, उदित चतुर्वेदी आदि ने योगशाला में योग का अभ्यास किया।