योग से होता है शरीर निरोग तथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त
स्वयं और समाज के लिए केएम ने मनाया दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
कुलाधिपति ने किया रोजाना तीस मिनट योग करने का आह्वान
मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया योग, आज पूरा विश्व योग दिवस के रूप में मना रहा है। योग संस्कृति, आस्था, निष्ठा, पूजा है तथा योग से ही शरीर निरोग है, योग ही भक्ति का मार्ग है, भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता में योग सर्वोपरि है इसलिए योग करें तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने समय में से रोजाना तीस मिनट का समय योग को देना चाहिए ताकि निरोगी रहा जा सके, कहा भी जाता है कि पहला सुख है, निरोगी काया।
उक्त उद्गार केएम विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने व्यक्त किए।
केएम विश्वविद्यालय में दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस थीम ’योग फिर वीमेन एम्पोवेर्मेंट’ को आधार बनाकर मनाया गया, जिसमें समाज के हर व्यक्ति को स्वस्थ और मजबूत बनने के लिए आह्वान किया। योग गुरू डा. एसपी गोस्वामी, डा. अर्पित कौशिक, योग शिक्षिका शेफाली कौशिक ने विवि के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया।
योग गुरू ने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को कई लाभ मिलते हैं, यह एक अमूल्य प्राचीन भारतीय अभ्यास है, जिसे हमें अपने लिए मानसिक शुद्धता एवं शारिरिक शक्ति के लिए कराना चाहिए, उन्होंने कोणासन, कटिचक्रासन, अर्द्ध चक्रासन, कपालभाति, त्रिकोणासन, वीरभद्रासन, वृक्षासन, उत्कटासन, अनोम-विलोम, सूर्यानमस्कार, मूलासन, मकरासन,अर्द्ध चन्द्रासन, योग निद्रा, सर्वांगासन सहित दर्जनों आसन का अभ्यास कराया। कार्यक्रम समाप्ति पर योग गुरू डॉ गोस्वामी ने विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी को योग पुस्तक भेंट की। कुलाधिपति ने योग गुरु एवं योग शिक्षकों को शॉल एवं पटुका पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित किया।
योगाभ्यास करने वालों में विवि के प्रशासनिक अधिकारी देवी सिंह(डीएम), रजिस्ट्रार पूरन सिंह, असिटेंट रजिस्टार सुनील अग्रवाल, सीओई डॉ मनोज ओझा, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, प्रशासनिक अधिकारी हरिमोहन रावत, डीन डॉ धर्मराज सिंह, मैनेजमेंट डीन डॉ सीपी वर्मा, एडुकेशन डीन डॉ जेएस राठौर, डॉ विपिन सोलंकी, रणवीर, डा. एम कुमार, डॉ सुनील कुमार सिंह, जगवीर सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, चंद्रेश कुमार, बेदवीर सिंह, दीपक माथुर, अनिल चतुर्वेदी, पीजी एंड यूजी मेडिकल स्टूडेंट्स, विश्वविद्यालय के सभी संकाय के प्रोफेसर्स एवं स्टूडेंट्स शामिल रहे।
बता दें कि पहली बार योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था। इसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग से संबंधित एक प्रभावशाली भाषण देकर की थी और इसी कारण से 21 जून को “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस“ घोषित किया गया। संयुक्त राज्य अमेरिका में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को 11 दिसंबर 2014 को 193 सदस्यों द्वारा अनुमोदित किया गया था।