देश को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लें- यतीन्द्र

टॉप न्यूज़

-अखण्ड दीप महायज्ञ पर 105 दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया दीनदयाल जी का जन्मदिन

फरह। पं० दीनदयाल उपाध्याय के 105 में जन्म दिवस पर सोमवार को आयोजित अखंड भारत दीप महायज्ञ कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विद्या भारती यतींद्र ने कहा कि खंडित भारत को पुनः एकता के सूत्र में पिरोने के लिए इस अखंडित दीप महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। हम भारत के गौरव को पुनः प्राप्त कर अपने देश को विश्व गुरु के पद पर स्थापित करने का संकल्प लें।
उ०प्र० राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने नारी शक्ति को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि हमारी नारी शक्ति अब अबला नही है, वह सबला है। उन्होंने कहा कि भारत को अखण्ड करने के लिए देश की वीरांगनाओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज की पीढ़ी को भी उनसे सीख लेनी चाहिए।


इस अवसर पर पं० दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दीनदयाल धाम के सभागार में अखण्ड भारत के नक्शा पर राज्यवार अतिथियों और समिति पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर अखण्ड भारत का दीपों से अखण्ड भारत के स्वरूप का प्रदर्शन कर भारत को अखण्ड कर पुनः विश्व गुरु बनाने का एक् स्वर में संकल्प लिया। ग्रामवासियों ने भारत माता की जय, वंदेमातरम् और पं० दीनदयाल उपाध्याय अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाये। समिति पदाधिकारियों ने स्मारक भवन पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा और स्मारक भवन दीप प्रज्ज्वलित कर जन्मदिन मनाया।
इससे पूर्व अखण्ड दीप महायज्ञ का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पं० दीनदयाल उपाध्याय के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी अतिथियों का समिति की ओर से पटका पहनाकर कर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर निदेशक दीनदयाल धाम सोनपाल, राजवीर दीक्षित प्रान्त प्रमुख, राज्य महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित, मनीष गुप्ता, डॉ० कमल कौशिक, नरेंद्र पाठक, प्रचार मंत्री मुकेश शर्मा, रीना सिंह, राम पाठक आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन व्यवस्था प्रमुख हरेन्द्र सारस्वत व प्रमिला ने संयुक्त रूप से एवं धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र पाठक, प्रबंधक विद्यालय समिति के किया।

Spread the love