वसुंधरा में बिहारी की बधाई भक्ति की वही गंगा
भक्तों पर हुई मेवा, खिलौना, टाॅफी और चॉकलेट की बारिश
ढोलक की थाप और मजीरों की टंकार भजनों की भक्ति का हुआ संगम
हाथरस। वसुंधरा एन्क्लेव में बाकेबिहारी की बधाई महोत्सव में जमकर भक्तिरस की बारिश हुई। कार्यक्रम में प्रभु के श्रृंगार और भक्ति झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत श्रृंगार आरती से हुई। इस मौके पर लाला के बाबा और बाबा के लाला के नारों से माहौल गुंजायमान रह। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व बैंक यूनियन नेता राकेश वर्मा के अलाव सीताराम भैया, गोपाल भैया चूरन वाले, रोचक भैया ऐकाऊंटेंसी वाले आदि दर्जनों भजन गायकों के श्री मुख से भक्ति में विभोर शब्दों से ऐसे भाव छूट रहे थे कि सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्त भक्ति में झूमने को मजबूर थे। देर सायं से आरंभ हुआ बधाई महोत्सव में देर रात्रि तक जमकर भक्तिरस की बारिश होती रही। व्यवस्थाओं को देख रहे आशीष जैन सभी आगंतुक भक्तों सेवा में थे तो पंकज गुप्ता जलपान और बैठक व्यवस्था मेतल्लीन थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रज बरसाना यात्रा मंडल अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल (बैंकर्स), योगेन्द्रमोहन शर्मा, सौरभ जैन, विकास अग्रवाल, शरद अग्रवाल, संजीव माहेश्वरी, आशीष जैन, खिलौनी बाबू, अमित गोयल व संजय दीक्षित एडवोकेट आदि उपस्थित थे।