हाथरस। कोहरे ने सोमवार को ऐसा कोहराम मचा दिया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर धुंध में आठ वहन भिड़ गये। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई व 9 लोग गंभीर जख्मी हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्रथमिक उपचार के लिये भिजवाया। एक अन्य की उपचार के दौरान मृत्यु हुई।
नौ नवंबर को कोहरे की धुंध ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर काल ने ताड़ंव कर सड़क को रक्त से रंग दिया। हुआ यूं कि समय सुबह करीब साढ़े 7 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र सादाबाद में यमुना एक्सप्रेस’वे पर कोहरा की धुंध में 8 गाड़ियां आपस में भिड़ गई। परिणिति यह हुई की मौके पर दो मौतें हो गई और करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक सादाबाद मय पुलिस फोर्स व पीआरवी मौके पर पहुचे। गंभीर घायलों को उपचार के लिये आगरा अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस के अनुसार मरने वालों में
(1) दिनेश पाल पुत्र मंगू निवासी चंदौरा जनपद उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष व दूसरे हैं
(2) अमरेश पुत्र गयाप्रसाद निवासी उपरोक्त, उम्र करीब 29 वर्ष।
(3) राजवीर सिंह पुत्र रामभरोसे लाल निवासी नारखी जनपद फिरोजाबाद । उम्र करीब 32 वर्ष ।
जबकि एसएन हास्पीटल आगरा भेजे गये घायलों में
- राकेश कुमार पुत्र श्रीराम निवासी बमनऊआ थाना अतरौली (हरदोई) । उम्र 35 वर्ष
- अंकूज पुत्र शिवकुमार निवासी उपरोक्त । उम्र 22 वर्ष
- जितेन्द्र पुत्र जेनू उर्फ चन्दौरा निवासी अदौरा हसनगंज जिला उन्नाव । उम्र 22 वर्ष
जबकि श्री कृष्णा हास्पीटल रामबाग जनपद आगरा को भेजे गये घायलों में - दिनेश कुमार पुत्र खगेश्वर प्रसाद निवासी चन्दौरा थाना औरास जनपद उन्नाव । उम्र 40 वर्ष
- देवांश पुत्र विशाल निवासी सेन्ट जेवियर्स स्कूल नारामऊ जनपद कानपुर । उम्र 17 वर्ष
- कु. गौरी पुत्री विशाल निवासी उपरोक्त । उम्र 13 वर्ष
- गुन्जन पत्नी विशाल निवासी उपरोक्त । उम्र 45 वर्ष
- विशाल पुत्र विष्णुदयाल निवासी उपरोक्त । उम्र 48 वर्ष हैं।