मथुरा। गीता एंक्लेव, बैंक कॉलनी स्थित प्राचीन सिद्ध श्री दुर्गा देवी मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में नव चंडी महायज्ञ महोत्सव का समापन अष्टम दिवस पर मां भगवती का भव्य सिंगार हवन पूर्णाहुति शनिवार, 24/10,2020 में हुआ कन्या पूजन के साथ संपन्न हुआ।
महन्त आचार्य पंडित रामकृष्ण शास्त्री ने बताया कि नवरात्र में सप्तमी तिथि से कन्या पूजन शुरू हो जाता है और इस दौरान कन्याओं को घर बुलाकर उनकी आवभगत की जाती है। दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन इन कन्याओं को नौ देवी का रूप मानकर इनका स्वागत किया जाता है। माना जाता है कि कन्याओं का देवियों की तरह आदर सत्कार और भोज कराने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को सुख समृधि का वरदान देती हैं.
इस अवसर प्रमुख रूप से आचार्य पंडित सुरेश कुमार शास्त्री हिमांशु मिश्रा कपिल अरोड़ा जगतबहादुर अग्रवाल, प्रशांत शर्मा पंडित अनिल पांडे सुनील कौशिक विजय अग्रवाल राजेंद्र सक्सेना बीना, पिंकी, चांदनी, शालनी, राधा, निकिता, सुमन, मीरा कोशिक, एवं काफी संख्या में भक्तगण सम्मिलित हुए।