मेरे चारों ओर नवदुर्गा बनकर 26 अप्रैल को वोट डलवाएं महिला कार्यकर्ता: हेमा मालिनी

टॉप न्यूज़

सांसद हेमा मालिनी ने महिला मोर्चा के सम्मेलन में किया आवाहन
पार्टी की सभी महिला कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी में भारी ऊर्जा
कहा खाना तब बनाना जब घर के सदस्य वोट डालकर घर आ जाएं


मथुरा। भाजपा की सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी ने मुकुंद धाम में आयोजित महिला मोर्चा के सम्मेलन में सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी से आवाहन करते हुए कहा के वह उनके चारों नवदुर्गा की तरह शक्तिमान बनकर स्थापित हो जाए और 26 अप्रैल को एक-एक वोट को कमल के बटन पर दबाकर उन्हें विजय श्री दिलाए । उन्होंने कहा कि जब तक घर के सभी सदस्य बूथ पर जाकर वोट ना डालें तब तक किसी भी कीमत पर शांत ना बैठे महिला मोर्चा की पदाधिकारी से उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है वरना लोग आलस में वोट डालने नहीं जाते ऐसा नहीं होना चाहिए भाजपा का प्रत्येक वोट मतदान केंद्र तक पहुंचे। भाजपा सांसद प्रत्याशी ने सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की उनका दुख दर्द पूछा और कहां की वह उन्हें इस बार भी सांसद बनाएं वह उनके दुख दर्द में हमेशा शामिल होंगी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, पूर्व विधायक श्रीकांत शर्मा, नगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष पूजा चौधरी और महामंत्री माधुरी सिंह ने भी मौजूद महिला मोर्चा की पदाधिकारी को संबोधन दिया।

[

:

Spread the love